मनोरंजन

सखी सहेली समिति ने की बैठक आयोजित

neerajtimes.com ,देहरादून – महिला सशक्तिकरण जागरूकता अभियान सखी सहेली समिति (N.G.0.) की टीम के साथ मीटिंग हुई। जिसमे कार्यकारिणी सदस्यों के साथ साथ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया। इस टीम मे सरस्वती कमल बगवाड़ी को भी सम्मिलित  होने का अवसर मिला। उन्होंने कहा कि ये बाबा केदार, माता रानी की कृपा है कि जहाँ चाह, वहाँ राह मिल जाती है। सरस्वती बगवाड़ी ने  कहा कि सखी सहेली टीम की संस्थापिका निवेदिता एवं संस्था की सहयोगी ममता सिंह एवं पूरी टीम वर्क के साथ मीटिंग हेतू कार्य को आगे बढ़ाने में स्वयं अग्रसर रहूंगी । संस्था महिलाओं से संबंधित  सामाग्री एवं  कई अन्य कार्य, असमर्थ लोगों की सहायता, महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना, महिलाओं एवं असहाय लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना जो लाभ लाभार्थियो तक नहीं पहुँच पाता उन सभी लोगों को लाभान्वित करना। अंत में सरस्वती बगवाड़ी ने  कहा कि मैं पूरी सखी सहेली महिला सशक्तिकरण टीम का हृदय से धन्यवाद करती हूँ। काफी टाइम से टीम के संपर्क में होने के कारण आज मौका  मिला सम्मलित होने का। पूरी सखी सहेली टीम धन्यवाद की पात्र है। आशा करती हूँ  टीम  को आगे बढ़ाने मे स्वयं अग्रसर रहूंगी।

Related posts

द कश्मीर फाइल्स के बाद अब ज़ल्द ही आएगी कश्मीर फाइल्स 2

newsadmin

ओ मनवा – भूपेन्द्र राघव

admin

पर्यावरण और वन – शिव नारायण त्रिपाठी

admin

Leave a Comment