उत्तराखण्ड

संस्कृत शिक्षा के लिए बजट की नहीं होगी कमी: डा. धन सिंह

श्रीनगर गढ़वाल। प्रदेश के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगानाली में ब्लॉक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में सभी जगह दो दिवसीय संस्कृत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। कहा संस्कृत शिक्षा के लिए बजट की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि हरिद्वार को संस्कृत शिक्षा का हब बनाया जा रहा है। प्रतियोगिताओं के शुभारंभ पर उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को बधाई दी। मौके पर प्रतियोगिता के संयोजक रामचंद्र भट्ट ने कहा कि प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों के 255 प्रतिभागी प्रतिभाग कर रहे हैं। पहले दिन संस्कृत नृत्य, वाद-विवाद, आशु भाषण व स्लोकोच्चारण प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। मौके पर हयात सिंह झिंकवाण, लखपत भंडारी, खंड शिक्षा अधिकारी अश्विनी रावत, गणेश भट्ट आदि मौजूद रहे। दूसरी ओर शिक्षा मंत्री डा. रावत ने राजकीय पालीटेक्निक श्रीनगर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। मौके पर उन्होंने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। हमें रक्तदान करके मानवता की सेवा करनी चाहिए। मौके पर आयुष्मान योजना के तहत बेस अस्पताल श्रीनगर एवं संयुक्त अस्पताल की टीम ने छात्र-छात्राओं के आभा आईडी कार्ड भी बनाए। शिविर में बेस चिकित्सालय ब्लड बैंक के इंचार्ज डा. सतीश कुमार, संयुक्त अस्पताल श्रीनगर के सीएमएस डा. नीरज राय, डा. दीपा हटवाल, प्राविधिक शिक्षा श्रीनगर के उप निदेशक एसके वर्मा, पॉलिटेक्निक श्रीनगर की प्रधानाचार्य सरिता कटियार, एएन नौटियाल आदि मौजूद रहे।

Related posts

डीएम ने लाइन लगकर पर्चा बना परखी अस्पताल की व्यवस्थाएं,  भनक लगते ही चिकित्सालय में मचा हड़कम

newsadmin

नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने किया पदभार ग्रहण

newsadmin

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी के बयान पर राजनीति तेज, हरीश रावत ने प्रहलाद जोशी के बयान पर बेहद तल्ख टिप्पणी की

admin

Leave a Comment