उत्तराखण्ड क्राइम

शादी का झांसा देकर एम्स कर्मी से दुष्कर्म

ऋषिकेश। एम्स में तैनात एक महिला कर्मचारी को युवक ने शादी का झांसा दिया। इस दौरान कई दफा शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी के लिए कहने पर युवक मुकर गया। महिला कर्मचारी को मुंह बंद रखने के लिए जान से मारने की धमकी भी दी गई। पीड़ित ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक 28 वर्षीय महिला ने दुष्कर्म और धमकी की शिकायत की है। शिकायत में बताया कि वह संजय पुत्र इंद्र दत्त रतूड़ी निवासी आईडीपीएल, ऋषिकेश के संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ। आरोप है कि इस बीच कई दफा संजय ने शादी का वादा कर अलग-अलग स्थानों पर शारीरिक संबंध बनाए। बाद में शादी के लिए कहा, तो युवक साफ मुकर गया। मुंह खोलने पर जाने से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता की नामजद तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एम्स चौकी प्रभारी मनवर सिंह ने बताया कि महिला के पति की मृत्यु हो चुकी है। वह एम्स में नौकरी करती है। फिलहाल पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related posts

रुड़की की हर्षा का वैज्ञानिक के लिए चयन

newsadmin

फिर हुआ एक और मामला,  नबाब बन गया गुड्डू

newsadmin

अल्मोड़ा : वन विभाग ने जब्त किया 90 टिन लीसा

newsadmin

Leave a Comment