उत्तराखण्ड

वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी श्रद्धांजलि

अल्मोड़ा(आरएनएस)। वन शहीद दिवस के अवसर पर बिन्सर वन्य जीव विहार सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा के तत्वावधान में बिन्सर प्रवेश द्वार में वन शहीदों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मनोज सनवाल, वन क्षेत्राधिकारी बिन्सर वन्य जीव विहार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप कुमार धौलाखंडी प्रभागीय वनाधिकारी, दीपक सिंह प्रभागीय वनाधिकारी, अल्मोड़ा वन प्रभाग अल्मोड़ा, सिविल सोयम वन प्रभाग अल्मोड़ा एवं लोक प्रबंध विकास संस्था सुनौली के अध्यक्ष ईश्वरी दत्त जोशी, दिनेश पिल्खवाल सरपंच-जाखसौड़ा एवं अन्य विभागीय कर्मचारी, स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों द्वारा भाग लिया गया है। उपस्थित जन समुदाय द्वारा वनों की सुरक्षा में अपने प्राण अर्पित करने वाले अमर शहीदों को याद करते हुए उन्हे अपनी श्रद्धांजलि व पुष्पांजलि अर्पित की।

Related posts

यूकेडी का टीएचडीसी के खिलाफ प्रदर्शन

newsadmin

पालतू कुत्ते से भी आपको हो सकता है रेबीज, एक छोटी सी गलती हो सकती है जानलेवा

newsadmin

संगिनी क्लब ने शिवभक्तों को बांटे फल

newsadmin

Leave a Comment