उत्तराखण्ड

रुद्रप्रयाग : हेली टिकट दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले तीन गिरफ्तार

रुद्रप्रयाग(आरएनएस)।   केदारघाटी में स्थित हेलीपैडों पर मौजूद यात्रियों से मौके का फायदा उठाकर कई लोग हेली टिकट के नाम पर ठगी कर रहे हैं। पुलिस ने हेलीकॉप्टर टिकट में ठगी करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, जो यात्रियों से ठगी कर रहे थे। पुलिस ने गुप्तकाशी थाने में मामला दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस ने अनुसार गुजरात से केदारनाथ यात्रा पर आए श्रद्धालु नतेश गंभीर सिंह पडियार, पुत्र गम्भीर सिंह पडियार निवासी सडक फलिया, वाकल तालुका, वलसाड़ जिला वलसाड़, गुजरात ने थाना गुप्तकाशी पर लिखित में शिकायत दी कि सैनिक होटल धानी (फाटा) के संचालक करन भरत चन्द्रानी ने उनके सहित कुल 6 लोगों को हेली टिकट उपलब्ध कराने का भरोसा दिया और हेली टिकटों के मूल्य के अलावा 50,000 रुपये लिए। जब ये लोग फाटा हेलीपैड पर पहुंचे, उन्होंने वहां टिकटों के 35130 रुपये जमा किए। जब उनको दी गई टिकट में लिखे नाम एवं इनके द्वारा दी गई उनकी आईडी को हेलीपैड स्टाफ ने चेक किया तो नाम व आईडी मिस मैच हो गई। इनका टिकट कैन्सीलेशन चार्ज कट करके इनको 33006 रुपये वापस किए गए। टिकट उपलब्ध कराने वाले व्यक्ति ने इनको गोलमोल जवाब देते हुए इनके दिए गए पैसे के संबंध में टालमटोल की। उन्होंने करन भरत चन्द्रानी के विरुद्ध थाना गुप्तकाशी पर शिकायत की। पुलिस ने थाना गुप्तकाशी में ठगी को लेकर मामला दर्ज किया और विवेचना शुरू की। जबकि अभियोग के नामजद अभियुक्त करन भरत चन्द्रानी निवासी 401 लेक व्यू 02 रायल पाम्स गोरे गांव, ईस्ट मुम्बई हाल संचालक सैनिक होटल धानी फाटा, सोनू उर्फ अमित ओबेराय निवासी डीएसपी चौक, नियर पेट्रोल पंप बड़ोवाला, देहरादून, संतोष दुखरण पाण्डे निवासी 46 डी, अश्विन नगर, दिवानमान, डीजी वसई रोड़ वेस्ट थाना मानिकपुर उमेले पालघर, महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया। उनके द्वारा इस मामले में पीड़ित पक्ष से टिकटों के वास्तविक मूल्य से अधिक की धनराशि लेकर दूसरे लोगों के नाम पर बनी टिकट इनको उपलब्ध कराते हुए इनके साथ ठगी की गई। तीनों को न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा गया। इधर, पुलिस ने केदारनाथ यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से अपील है कि वे अधिकृत वेबसाइट से ही अपनी केदारनाथ यात्रा की टिकट बुक करें, साइबर ठग व मैनुअल प्रकार से ठगी करने वालों से बचकर रहें।

Related posts

घर पर ही बनाए इन 7 चीजों से बॉडी लोशन, रहेगा सस्ता और अच्छा

newsadmin

दर 2 की आंधी के बीच ‘ड्रीम गर्ल 2’ की कमाई में आया तगड़ा जंप, फिल्म ने छठे दिन किया इतना कलेक्शन

newsadmin

ऋषिकेश : नशे के अवैध कारोबार को लेकर चंद्रेश्वर नगर में लोगों का प्रदर्शन

newsadmin

Leave a Comment