उत्तराखण्ड

रुड़की की हर्षा का वैज्ञानिक के लिए चयन

रुड़की। रुड़की की छात्रा हर्षा सुहाग का भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई में बतौर वैज्ञानिक चयन होने पर ग्रीन वे स्कूल में उनका सम्मान किया गया। रुड़की के आदर्शनगर स्थित ग्रीन वे सीनियर सेकंडरी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में प्रबंधक अशोक चौहान और प्रधानाचार्य माला चौहान ने भाभा में बतौर वैज्ञानिक के पद पर चयनित हर्षा का सम्मान किया। उन्होंने बताया कि दिल्ली रोड निवासी जलजीत सिंह सुहाग एवं सीमा सुहाग की पुत्री हर्षा सुहाग का चयन भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र में बतौर वैज्ञानिक हुआ है। हर्षा ने 2019 में रुड़की के ग्रीनवे मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल आदर्श नगर से 12वीं की कक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें उन्होंने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

Related posts

रिजर्व पुलिस लाइन रोशनाबाद योग शिविर का आयोजन

newsadmin

ऑफिस में हर वक्त रहता है तनाव, तो इस तरह प्लान करें वर्कप्लेस मैनेजमेंट, 4 आसान तरीके आएंगे काम

newsadmin

यात्रा मार्ग पर कुशलता व ईमानदारी से दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ, वाईएमएफ व पुलिस के जवान

newsadmin

Leave a Comment