उत्तराखण्ड

राष्ट्रीय खेलों में चयन होने पर खिलाड़ियों का स्वागत किया

रुड़की(आरएनएस)। कक्षा नौ के छात्र वासु छावड़ी ने प्रदेश में कब्बडी, खो खो और कूद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। छात्र का चयन राष्ट्रीय स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के लिए होने पर शिक्षकों और अभिभावकों ने उसे शुभकामनाएं दी है। शिक्खर निवासी वासु छावड़ी लंढौरा के प्राइवेट स्कूल में कक्षा नौ में पढ़ता है। छात्र ने हाल ही में उत्तराखंड खेल महाकुंभ 2024 की खेल प्रतियोगिता में भाग लिया था। छात्र वासु ने अंडर 17 आयू वर्ग में प्रदेश स्तर पर कबड्डी, खो खो और कूद प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी स्कूल की कक्षा चार की छात्रा सोनाक्षी ने प्रदेश स्तर पर योगा में द्वितीय स्थान हासिल किया है। प्रधानाचार्य आयुष जैन ने बताया कि छात्र वासु राष्ट्रीय स्तर पर कलकत्ता में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताओं में खेलेगा। छात्र छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनका स्वागत किया। छात्र वासु के अभिभावक पंकज छावड़ी, सविता छावड़ी, हरवीर और कनिष्का ने बताया की वासु को बचपन से कबड्डी का शौक रहा है। उन्होंने उसके उज्ज्वल भाविष्य की कामना की।

Related posts

मुख्यमंत्री का दिल्ली दौरा है कुछ खास

newsadmin

जिलाधिकारी देहरादून ने किया जिला समाज कार्यालय का औचक निरीक्षण  

newsadmin

उत्तराखण्ड : सड़क से उतरी बस, बड़ा हादसा टला

newsadmin

Leave a Comment