उत्तराखण्ड क्राइम

युवती की हत्या कर शव कट्टे में डालकर नदी में फेंका

 

हरिद्वार। युवती की गला दबाकर हत्या कर उसका शव प्लास्टिक के कट्टे में ठूंसकर हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर बरसाती नदी पर बने पुल के नीचे फेंक दिया गया। शव को ठिकाने लगाने के लिए युवती के हाथ-पैर भी बांधे गए थे। प्रारंभिक जांच में युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। शनिवार सुबह बरसाती नदी में खनन कर रहे भैंसा-बुग्गी चालक इरशाद निवासी गांव शांतरशाह की नजर नदी में पड़े सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे पड़ी। कट्टे में कुछ भरा होने पर जब भैंसा-बुग्गी चालक नजदीक गया तब उसे इंसान के हाथ पैर नजर आए। चालक ने तुरंत अपने परिचित के माध्यम से शांतरशाह चौकी पुलिस को सूचना दी। बरसाती नदी में शव मिलने की सूचना पर सीओ ज्वालापुर निहारिका सेमवाल, एसओ अनिल चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस की जांच में कट्टे के अंदर करीब 23 वर्षीय युवती का शव मिला। युवती के हाथ-पैर रस्सी से बंधे हुए थे और उसके गले पर गहरे निशान दिखाई दे रहे थे। प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का मानना है कि युवती की हत्या कर शव यहां लाकर फेंका गया है।

थानाध्यक्ष अनिल चौहान ने बताया कि युवती की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, जिसके बाद ही असल कहानी सामने आ सकेगी। प्रतीत हो रहा है कि गला दबाकर युवती की हत्या की गई है। उसके गले में एक लॉकेट मिला है। युवती ने नीले रंग की सलवार और हल्के रंग का सूट पहना हुआ है।

Related posts

सुगम और सुरक्षित चारधाम यात्रा की नियमित समीक्षा की जा रही है : मुख्यमंत्री

newsadmin

एटीएम बदलकर पैसा निकालने वाला शातिर गिरफ्तार, 40 सिम कार्ड मिले

newsadmin

स्वदेश दर्शन योजना में सराहनीय कार्यों के लिए उत्तराखंड सम्मानित

newsadmin

Leave a Comment