उत्तराखण्ड

मेहनत रंग लाई ! अजय रावत बने एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने दी बधाई

 

देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा ने एनएसयूआई के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में युवा नेता अजय रावत को एनएसयूआई का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर बधाई एवं शुभकानायें दी है। उन्होेंने कहा कि रावत लगातार कांग्रेस पार्टी को मजबूती प्रदान करने का काम कर रहे हैं। उनके राष्ट्रीय सचिव बनने से पार्टी और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि अजय रावत को यह जिम्मेदारी पार्टी के प्रति उनकी निष्ठा और समर्पित भाव को देखते हुए दी गई है। उन्होंने कहा कि अजय रावत राष्ट्रीय स्तर पर ही ईमानदारी और कर्मठता के साथ काम करेंगे। करन महरा ने कहा कि रावत के राष्ट्रीय सचिव बनने से युवाओं में खुशी की लहर है। इस अवसर पर अजय रावत ने महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देने के लिए उत्तराखण्ड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करन माहरा एवं शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया है उन्होंने कहा कि वह एनएसयूआई के एक कर्मठ और निष्ठावान सिपाही के रूप में लगातार पार्टी को मजबूती देने का काम करेंगे, और भविष्य में भी लगातार कांग्रेस की रीती नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित रहेंगे। इस अवसर पर उन्होंने एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी, संचार विभाग के सचिव और वॉर रूम के प्रभारी वैभव वालिया का भी धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। अजय रावत ने कहा कि वह चयन कर्ताओं की उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करेंगे क्योंकि प्रयास करने से हर समस्या का हल निकल आता है। इसके साथ ही उत्तराखंड में और राष्ट्रीय स्तर पर एनएसयूआई की मजबूती के लिए पार्टी के कार्यकमों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, सलाहकार अमरजीत सिंह, महामंत्री नवीन जोशी, प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, कांग्रेस सचिव गिरीश पपनै, राजेश चमोली, मनीश नागपाल, गोपाल सिंह गडिया, अवधेश पन्त, सुलेमान अली ने बधाई और शुभकामनाएं दी।

Related posts

नैनीताल : प्रदेशभर में सुना गया प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम का 100 वां संस्करण

newsadmin

पीएम मोदी ने की केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक कर सबकी सुख एवं समृद्धि की कामना

newsadmin

हरिद्वार : कांग्रेस के निजामुद्दीन से भाजपा के भड़ाना को 422 मतों हराया  

newsadmin

Leave a Comment