उत्तराखण्ड

माउण्टेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में प्रशिक्षुओं को दी यातायात नियमों की जानकारी

अल्मोड़ा। माउण्टेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में सेनानायक पुनीत सचदेवा की उपस्थिति में अल्मोड़ा पुलिस के यातायात उपनिरीक्षक अयूब अली द्वारा आईटीबीपी के विभिन्न लोकेशनों से रोड ड्राइविंग का अभ्यास करने आए चालकों को रोड साईन, रोड सेंस, हाइवे कोड एवं यातायात नियमों के बारे में भली-भाँति जानकारी दी गई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किए जाने वाले संकेतों को उदाहरण सहित समझाया गया, ट्रैफिक चिन्हों में किस चिन्ह पर चालक को क्या कार्यवाही करनी या नही करनी चाहिये विस्तारपूर्वक समझाया गया और यातायात नियमों के बारे में व उनके उल्लंघन पर मोटर वाहन अधिनियम में की जाने वाले चालानी कार्यवाही के बारे में भी समझाया गया। इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी/कर्मचारीगण व अल्मोड़ा पुलिस के हैड कांस्टेबल मनोहर राम, कांस्टेबल ललिता प्रसाद मौजूद रहे।

Related posts

हर घर तिरंगा’ अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर  तिंरगा यात्रा आयोजित की जा रही

newsadmin

एक्सल बार डेडलिफ्ट्स से आपकी पकड़ हो सकती है मजबूत, जानें इसे करने का तरीका

newsadmin

पीएम मोदी 9 जून को ले सकते हैं तीसरी बार शपथ, राष्ट्रपति भवन में तेज हैं तैयारियां

newsadmin

Leave a Comment