उत्तराखण्ड

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंड़वाल की सरस्वती बगवाड़ी से भेँट

neerajtimes.com , देहरादून –  समर्थ नारी समर्थ भारत महिला संगठन देहरादून (उत्तराखंड) की जनसंपर्क प्रमुख श्रीमती सरस्वती बगवाड़ी के सौजन्य से उत्तराखंड राज्य महिला आयोग सुद्धोवाला देहरादून में महिला आयोग की अध्यक्ष आ० श्रीमती कुसुम कंड़वाल एवं सचिव श्रीमती ज्योति शाह के साथ आयोग कार्यालय में महिलाओं के मौलिक अधिकारों की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए एवं आज की भौगोलिक परिस्थितियों को मद्देनज़र रखते हुए समाज मे महिलाओं की हर समस्याओं का निदान एवं समाधान होना चाहिए । जब हमारा समाज सुदृढ़ और संवेदनशील होगा तभी महिलाओं का जीवन सरल होगा । और समाज  मे मातृ शक्तियों को सम्मान पूर्वक जीने का अवसर मिलेगा। खास तौर पर हमारी आने वाली भावी पीड़ी किशोर किशोरियो को उनकी जिम्मेदारियों से प्रेरित एवं संवेदनशील कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने हेतु आयोग अध्यक्ष के साथ बैठक रखी गयी। इसी प्रकार महिलाओं के सुरक्षा के संबध मे कई बिंदुओ पर चर्चा व वार्तालाप हुई। समर्थ नारी समर्थ भारत महिला संगठन देहरादून की पूरी टीम उत्तराखंड महिला आयोग का धन्यवाद आभार करती है जिन्होंने अपना अमूल्य  समय समर्थ नारी समर्थ भारत महिला संगठन की बहनो को दिया।

(उत्तराखंड प्रदेश जनसम्पर्क प्रमुख श्रीमती सरस्वती बगवाड़ी)

Related posts

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हमें आधुनिक सुसज्जित बस अड्डे के निर्माण को प्राथमिकता देनी होगी: सीएम

newsadmin

बुद्धीनाशी राजनीति से रैवडियों का जंजाल : हरिशंकर व्यास,

newsadmin

आपदा मद से की जायेगी क्षतिग्रस्त विद्यालयों की मरम्मत : मंत्री डा. रावत

newsadmin

Leave a Comment