उत्तराखण्ड

महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है जनता: सुप्रिया

ऋषिकेश। कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से त्रस्त है। आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत से सरकार बनाएगी। रविवार को कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़िलाध्यक्ष मोहित उनियाल के नेतृत्व में उनका स्वागत किया। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देश में महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसकी वजह से देशवासी कांग्रेस के पक्ष में हैं। इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत के साथ आने वाली है। मोहित उनियाल ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कार्यालय देहरादून में उत्तराखंड सोशल मीडिया विभाग की प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रतिभाग करने के लिए सुप्रिया श्रीनेत उत्तराखंड पहुंची हैं। स्वागत करने वालों में कांग्रेस प्रदेश मुख्य प्रवक्ता गरिमा दसौनी, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी, उपाध्यक्ष विशाल मौर्या, अमरजीत सिंह, डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र नेगी, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी, गौरव मल्होत्रा, उस्मान, मधुसूदन सुंदरियाल, अजय रावत, शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे।

Related posts

मुख्य सचिव ने दिए सीएम घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण किए जाने के निर्देश

newsadmin

सीएम ने किया उत्तराखण्ड स्वास्थ्य रोजगार सृजन कार्यक्रम में प्रतिभाग

newsadmin

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी उत्तराखण्ड को लगभग 04 हजार 200 करोड़ रूपये की सौगात  

newsadmin

Leave a Comment