उत्तराखण्ड

मतदान के सुचारु व समयबद्ध संचालन के लिये कार्मिकों को दिया गया पीडीएमएस का प्रशिक्षण

चमोली(आरएनएस)।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए 19 अप्रैल को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन की ओर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसके अंतर्गत सोमवार को जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से पीडीएमएस (मतदान दिवस प्रबंधन प्रणाली) के लिए तैनात 30 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला सभागार गोपेश्वर में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान पीडीएमएस के नोडल अधिकारी विनय जोशी ने बताया कि मतदान प्रक्रिया के सुचारु व समयबद्ध संचालन के लिये प्रणाली का उपयोग किया जा रहा है। बताया कि प्रणाली के माध्यम से जहां मतदान के लिए जाने वाली पोलिंग पार्टियों की पल-पल की जानकारी आसानी से ली जा सकेगी। वहीं प्रत्येक दो घंटे में पीठासीन अधिकारी की ओर से प्रदत्त मतदान के आंकड़ों का संकलन भी किया जाएगा। प्रणाली के लिए जिला मुख्यालय पर पीडीएमएस मॉनिटरिंग सेंटर स्थापित किया गया है। जिसके संचालन के लिये 30 कार्मिकों की तैनाती कर एक कार्मिक को बूथ आवंटित किए गए हैं। साथ ही मतदान केंद्र से सूचना प्राप्त करने के लिए एप बनाया गया है। जिसके माध्यम से पीठासीन अधिकारी मॉनिटरिंग सेंटर को प्रत्येक दो घंटे में सूचना प्रदान करेंगे।

Related posts

रुद्रप्रयाग : विधायक ने घर-घर जाकर दी योजनाओं की जानकारी  

newsadmin

2025 तक देवभूमि उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में देश का सर्वश्रेष्ठ एवं अग्रणी राज्य बनाना  हमारा संकल्प : सीएम धामी  

newsadmin

मुख्यमंत्री ने वात्सल्य योजना के तहत 06 हजार बच्चों के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर की 12 करोड़ की धनराशि

newsadmin

Leave a Comment