उत्तराखण्ड

मतदाता जागरूकता के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हुई महिला क्रिकेट प्रतियोगिता  

चमोली(आरएनएस)।  अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर स्वीप कार्यक्रम के तहत खेल विभाग के तत्वाधान में पुलिस मैदान गोपेश्वर में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चार महिला क्रिकेट टीमों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान युवा खिलाड़ियों को मतदान का महत्व समझाते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई।
मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु स्वीप कार्यक्रम के तहत आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर एवं पीजी कॉलेज गोपेश्वर की महिला टीमों के बीच खेला गया। स्पोटर्स स्टेडियम की महिला टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में दो विकेट खोकर 74 रन बनाए। जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए पीजी कॉलेज गोपेश्वर की टीम ने 8 ओवरों में 75 रन बनाकर 8 विकेट से मैच जीता।
दूसरा मैच पुलिस और बी द चेंज यूथ ग्रुप गोपेश्वर की महिला टीमों के बीच हुआ। जिसमें पुलिस टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 126 रन बनाए। जबकि बी द चैंज ग्रुप गोपेश्वर की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में 77 रन ही बना सकी।
फाइनल मैच पीजी कॉलेज गोपेश्वर और पुलिस की महिला टीमों के बीच खेला गया। जिसमें पुलिस टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 12 ओवरों में 125 रन बनाए। जबकि पीजी कॉलेज की टीम 95 रन ही बना सकी। पुलिस टीम ने 30 रनों से प्रतियोगिता अपने नाम की। विजेता एवं उपविजेता टीमों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस प्रतियोगिता में यूथ ग्रुप की लक्ष्मी को उभरते हुए खिलाड़ी का पुरस्कार प्रदान किया गया।
इस अवसर पर पीजी कॉलेज की प्राचार्य अमित जयसवाल, आरआई पुलिस आनंद सिंह, क्रीडा अधिकारी जयवीर रावत, खेल विभाग के सीएओ विक्रम चौधरी, नारायण सिंह, राजपाल, उत्तम सिंह, लखपत सिंह, आशीष कुमार, मंयक, वीरेन्द्र, हिमांशु आदि मौजूद थे। मैच का आंखों देखा हाल शाहबाज अहमद द्वारा सुनाया गया।

Related posts

उत्तराखंड : रजिस्ट्री घपले में मुजफ्फनगर का गैंगस्टर गिरफ्तार

newsadmin

सीएम धामी ने किया बरसात से प्रभावित क्षेत्रों का औचक निरीक्षण  

newsadmin

दो दिवसीय बालिका पंचायत का समापन, स्याल्दे विकासखंड रहा प्रथम

newsadmin

Leave a Comment