उत्तराखण्ड

भैरवनाथ मंदिर से हंसकुंड तक चलाया विशेष सफाई अभियान

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ धाम में प्रशासन का स्वच्छता पर विशेष ध्यान है। इसलिए नगर पंचायत केदारनाथ के साथ ही स्वच्छता से जुड़े विभागों को नियमित सफाई के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही इस कार्य की निरंतर मॉनिटरिंग भी की जा रही है। जिलाधिकारी के निर्देशों पर नगर पंचायत केदारनाथ द्वारा भैरवनाथ मंदिर से हंसकुंड तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। शुक्रवार को नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रेशखर चौधरी एवं सेक्टर प्रभारी सहायक नगर आयुक्त नगर निगम रुड़की की निगरानी में केदारनाथ स्थित भैरवनाथ मंदिर से हंसकुंड तक चलाए गए सफाई अभियान में 40 किलो प्लास्टिक और कूड़ा एकत्र किया गया जिसे रिसाइकिल के लिए सोनप्रयाग भिजवाया गया। अभियान में केदारनाथ नगर पंचायत के पर्यावरण मित्रों ने अहम भूमिका निभाई। नगर पंचायत केदारनाथ के अधिशासी अधिकारी चन्द्रेशखर चौधरी ने बताया कि जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी ऊखीमठ के निर्देशों पर केदारनाथ धाम में स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। तीर्थयात्रियों को जागरूक करते हुए उन्हें धाम में स्वच्छता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। साथ ही नगर पंचायत केदारनाथ, सुलभ इंटरनेशल और जिला पंचायत के सहयोग से समय समय पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

Related posts

सिलक्यारा टनल के मामले ने न केवल प्रदेश के बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी आपदा प्रबंधन की पोल खोल कर रख दी है :

newsadmin

उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने किया गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित ‘‘वेद विज्ञान एवं संस्कृति महाकुंभ’’ कार्यक्रम का शुभारंभ

newsadmin

बहुत अधिक प्यास लगना भी देता हैं खतरे का संकेत, हो सकती हैं ये बीमारियां

newsadmin

Leave a Comment