उत्तराखण्ड

बारिश और बर्फबारी से फसलों को नुकसान

देहरादून, Parvatsankalp,18,03,2023

उत्तराखंड में दो दिन से जारी हिमपात और बारिश ने मुश्किलें बढ़ा दीं। चारों धामों में बर्फबारी के कारण यात्रा के इंतजामों में जुटे सरकारी महकमों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। जबकि, मैदानी क्षेत्र में गेहूं और सरसों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। लेकिन किसानों का कहना है कि, गन्ने की फसल को बारिश से फायदा होगा। हरिद्वार और देहरादून में कई स्थानों में सड़कों पर पानी भर गया। कीचड़ के कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी उठानी पड़ी। मौसम विभाग ने प्रदेश में चार दिन मौसम ऐसा ही बना रहने का अनुमान जारी किया है। केदारनाथ में शुक्रवार शाम से ही रुक रुक कर बर्फबारी हो रही है। जिला प्रशासन की टीम ने बर्फ हटाकर धाम का पैदल मार्ग सुचारु कर दिया था। लेकिन अब दोबारा रास्ते पर बर्फ जमने लगी है। चमोली जिले में बदरीनाथ, हेमकुंड, रुद्रनाथ, रूपकुंड सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर जोरदार बर्फबारी हुई है। उत्तरकाशी में गंगोत्री, यमुनोत्री के अलावा मुखबा, धराली, हर्षिल, झाला, खरसाली, फतेहपर्वत में बर्फबारी जारी है।

Related posts

मुख्यमंत्री ने दी प्रदेशवासियों को हरेला की शुभकामना

newsadmin

उत्तराखंड में कोरोना के 239 नए केस, दो मौत

newsadmin

सीएम धामी ने की  चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा, अधिकारियों को दिये निर्देश  

newsadmin

Leave a Comment