उत्तराखण्ड

बढ़ती गर्मी के साथ लच्छीवाला पर्यटकों से गुलजार

Parvatsankalp,14,05,2023

ऋषिकेश। गर्मी बढ़ते ही लच्छीवाला नेचर पार्क भी सैलानियों से गुलजार रहने लगा है। यहां कुछ दिनों से लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है। लच्छीवाला में वीकेंड के दिनों में 1400 से अधिक व अन्य दिनों में 600-700 सैलानी पहुंच रहे हैं। वीकेंड के दिनों में नेचर पार्क की आमदनी एक लाख पार हो रही है। आम दिनों में आमदनी पचास हजार से ऊपर जा रही है। पार्क में एक व्यक्ति का शुल्क 80 रुपये है, वहीं चार पहिया वाहन का 25 और दुपहिया वाहन का 15 रुपये शुल्क है। नाइट वाटर फाउंटेन का शुल्क 100 रुपये है। पर्यटक यहां नेचर पार्क में बोटिंग का लुफ्त भी उठा रहे हैं। लच्छीवाला नेचर पार्क में म्यूजियम भी बनाया गया है। यहां उत्तराखंड की पौराणिक चीजें रखी गई हैं। बच्चों के लिए नेचर पार्क में झूले लगाए गए हैं।

Related posts

मनोरंजन : गदर 2 की कमाई 300 करोड़ के पार, पहले ही दिन पस्त हुई घूमर

newsadmin

दिनभर में आप कितनी चाय पीते हैं? दो, तीन, चार या पांच… कितनी होती है खतरनाक

newsadmin

चमोली : चतुर्थ केदार रुद्रनाथ के कपाट हुए शीतकाल के लिए बंद  

newsadmin

Leave a Comment