उत्तराखण्ड

बड़कोट के अनुराग ने राष्ट्रीय स्तर पर जीता पदक

उत्तरकाशी(आरएनएस)।  गुजरात के नादीयाड स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पैरा चैम्पियनशिप में उत्तराखण्ड से खांड गांव (बड़कोट) निवासी अनुराग हराण ने शॉट पुट थ्रो में दूसरा स्थान हासिल कर पदक जीता। जबकि 1500 मीटर दौड़ में वह 5वीं रैंकिंग पर रहे। बीती तीन अक्टूबर से छह अक्तूबर 2024 तक गुजरात के नादीयाड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में राष्ट्रीय स्तर पैरा चैम्पियनशिप आयोजित की गयी। जिसमें स्वाट पुट थ्रो में उत्तराखंड से अनुराग हराण ग्राम खांड, तहसील बडकोट, जिला उत्तरकाशी ने प्रतिभाग किया। अनुराग 2016 में पैरा ओलंपिक एसोसिएशन उत्तराखण्ड से जुड़े तब उन्होंने पैरा ओलंपिक एसोसिएशन उत्तराखंड के बैनरतले पांचवीं बार नेशनल के लिए क्वालीफाई किया। जिसमें उन्होंने दूसरी बार उत्तराखंड के लिए पदक जीता। इससे पहले 2021 में पटना में नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के लिए दो पदक जीते थे।

Related posts

उत्तराखंड:33वीं राष्ट्रीय कैनो स्प्रिंट सीनियर चैंपियनशिप का समापन , सीएम हुए शामिल

newsadmin

उत्तराखंड में 24 घंटे के भीत कोरोना के 27 नए केस

newsadmin

देश के पहले सीडीएस जनरल स्‍व. बिपिन रावत की जयंती पर पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्‍व. बिपिन रावत को दी श्रद्धांजलि

admin

Leave a Comment