उत्तराखण्ड क्राइम

फिर से बेच दी गई पहले से बिकी जमीन

हरिद्वार(आरएनएस)  पूर्व में बेच दी गई भूमि को दुबारा बेचकर धोखाधड़ी के मामले में ज्वालापुर पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।कोर्ट को दिए प्रार्थना पत्र में भगवती प्रसाद केमनी निवासी लेन नंबर-5 सृष्टि विहार दीपनगर अजबपुर कलां देहरादून ने बताया कि खेती की भूमि खरीदने के लिए उनकी मुलाकात तेजपाल निवासी ग्राम बाडीटीप से हुई थी। आरोप है कि उसने जमीन दिखाकर खुद को उसका स्वामी बताया था। डीएवी स्कूल लक्सर मार्ग के पास भूमि का बैनामा 23 मार्च 2022 को को उसके हक में कर दिया था। आरोप है कि कुछ समय बाद उसे जानकारी हुई कि यह भूमि तेजपाल के पिता रगवीर सिंह ने वर्ष 2005 में प्रीतम सिंह पुत्र पुन्ना निवासी प्रतीत नगर डाण्डी रायवाला जिला देहरादून को बेची हुई है। आरोप है कि रकम वापस मांगने पर हत्या की धमकी दी गई। कोतवाली प्रभारी रमेश सिंह तनवार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Related posts

नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने किया पदभार ग्रहण

newsadmin

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला रहेगा

admin

भराड़ीसैंण : राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ उत्तराखंड का बजट सत्र, सदन के बाहर कांग्रेस का प्रदर्शन

newsadmin

Leave a Comment