उत्तराखण्ड

पिथौरागढ़ पहुंचने पर कृष्णा का किया भव्य स्वागत

पिथौरागढ़(आरएनएस)। घनश्याम ओली संस्था के कृष्णा नशा मुक्त अभियान के तहत 600 किमी की दौड़ पूरी कर गृह जनपद पहुंच गए हैं। उनके आगमन पर संस्था के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया।शुक्रवार को उनके सम्मान में दयासागर इंटर कॉलेज में समारोह में प्रधानाचार्य आलोक लुईस ने उन्हे स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि कृष्णा ने उत्तराखंड के 13 जिलों में 18 हजार से अधिक लोगों को नशा मुक्ति अभियान के तहत मुलाकात की। जिसमें उन्होंने लोगो को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इस अभियान से उन्होंने सीमांत का नाम उत्तराखंड में रोशन किया है। जो हम सब लोगों के लिए गर्व की बात है। इस दौरान कृष्णा ने अपने अनुभवों को साझा किया। कहा कि यह मेरे लिए एक अद्भुत अनुभव था जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला। कहा कि उनका उद्देश्य अगले वर्ष पूरे भारत में नशा मुक्ति अभियान चलाकर देशवासियों को जागरूक करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्रम में संस्था की प्रेमा सुतेरी, सूरज, विद्यालय के शिक्षक व बच्चे मौजूद रहे।

Related posts

अल्मोड़ा : ऑपरेशन मर्यादा व यातायात नियमों के उल्लंघन पर 144 लोगों का चालान

newsadmin

इन्वेस्टर्स समिट के एक्जीबिशन एरिया में रविवार की बड़ी संख्या में पहुँचे स्कूली छात्रों और आम जनता

newsadmin

यूसीसी-आंदोलनकारी आरक्षण पर सीएम धामी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला,05 फरवरी से विधानसभा सत्र बुलाया गया है।

newsadmin

Leave a Comment