उत्तराखण्ड

दो सूत्रीय मांगों को लेकर जल संस्थान संयुक्त मोर्चा आंदोलित  

बागेश्वर(आरएनएस)।   उत्तराखंड जल संस्थान संयुक्त मोर्चा का आंदोलन सातवें दिन भी जारी रहा। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने ठेकेदार पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उन्हें न तो समय पर वेतन मिल रहा है और न ही खातों में ईपीएफ की राशि पहुंच रही है। जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मोर्चा से जुड़े कर्मचारी शनिवार को अधिशासी अभियंता जल संस्थान के कार्यालय में पहुंचे। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि 26 कर्मचारियों के खाते में ढाई साल से ईपीएफ की राशि नहीं भेजी गई है। कुछ कर्मचारियों को चार महीने से वेतन तक नहीं दिया गया है। वेतन के अभाव में उनकी दिनचर्या गड़बड़ा गई है। उन्होंने जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। यहां अध्यक्षता योगेंद्र सिंह दफौटी व संचालन हरक सिंह कनवाल ने किया। इस मौके पूरन, देवेंद्र सिंह, नवीन, चंचल, प्रताप, पूरन चौबे, राजेंद्र जोशी, दीपक लोहनी, पूरन सिंह, दिनेश चंद्र, प्रकाश व कैलाश आदि मौजूद रहे।

Related posts

उत्तराखंड : रजिस्ट्री घपले में मुजफ्फनगर का गैंगस्टर गिरफ्तार

newsadmin

ऋषिकेश में यूथ-20 की तैयारी शुरू

newsadmin

पुलकित, सौरभ व अंकित से गैंगस्टर हटाने की याचिका निरस्त

newsadmin

Leave a Comment