उत्तराखण्ड क्राइम

देहरादून : निजी कास्त में आम के वृक्षों का अवैध पातन करने वालों पर होगी कार्रवाही

विकासनगर। दिनांक 20.08.2024 को वन बीट अधिकारी, अटकफार्म को अपरान्ह लगभग 4:30 बजे राजा रोड़ सेलाकुई बहादरपुर के पास निजी कास्त पर 04 आम के वृक्षों के अवैध पातन की सूचना मिली, उनके द्वारा मौके पर जाकर पाया गया कि उक्त पेड़ों का अवैध पातन कर माल का खुर्द-बुर्द ,जड़ को उखाड़ कर भूमि समतल कार्य किया गया था। मौके पर एक व्यक्ति जिसका नाम तबरेज पुत्र नमेमुदीन, हाल निवास-रामपुर, सेलाकुई कार्य कर रहा था, जिससे पूछताछ में पाया गया कि उक्त पेड़ो का पातन किसी जय सिंह बिष्ट, हाल निवासी बहादरपुर, सेलाकुई (मो0नं0-8979190156) के द्वारा कराया गया है। मौके पर से सहायक प्रभारी उद्यान निरीक्षक, सचल दल, सहसपुर श्री मंगल सिंह को दूरभाष / व्हाट्स अप के माध्यम से सूचना दी गयी। उसके बाद श्री मंगल सिंह दिनांक 21.08.2024 समय लगभग पूर्वान्ह 8:30 बजे मौके पर पहुंचे । उन्होंने बताया कि उक्त आम वृक्षों का अवैध पातन करने वालों के खिलाफ उद्यान विभाग द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
insert phot
उधर पेड़ो का पातन करने वाले जय सिंह बिष्ट हाल निवासी गली नंबर 8 राजा रोड बहादुरपुर, सेलाकुई ने बयान दिया कि तबरेज जयमुदीन हाल निवासी रामपुर सेलाकुई को यहां निजी कास्त में दिनांक 20.8.2024 को सफाई कार्य हेतु लाया था, जिसको वन विभाग की टीम द्वारा पूछता हेतु ले गए थे को अपने साथ वापस लेकर जा रहा हूं उक्त निजी भूमि पर आम के वृक्षों को काटकर जड़ खदान कार्य करवाया गया था जिसमें कोई भी कार्रवाई हेतु में तैयार हूँ।

Related posts

केन्द्र सरकार प्रदेश के चहुमुखी विकास के लिए लगातार प्रयास कर रही है : भटट

newsadmin

राज्यपाल ने की  “पथ प्रदर्शक” कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्तियां प्रदान  

newsadmin

सीएम और राज्यपाल ने दी जौलीग्रांट एयरपोर्ट देहरादून में राष्ट्रपति को विदाई

newsadmin

Leave a Comment