उत्तराखण्ड

देहरादून। चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से एक महिला समेत 3 की मौत हो गई।

08,04,2023

देहरादून। चकराता घूमने जा रहे पर्यटकों की कार खाई में गिरने से एक महिला समेत 3 की मौत हो गई।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की प्रातः समय करीब 06:45 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना कालसी को सूचना प्राप्त हुई की कालसी से 14 किलोमीटर आगे सहिया की तरह चापनु के पास एक गाड़ी लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई है। उक्त सूचना पर थाना कालसी से पुलिस बल तथा एसडीआरएफ की टीम तत्काल मौके पर पहुँची तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मौके पर जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी न0 UP14 CA 3336 चकराता की ओर जा रहे थी, जिसमें 4 लोग सवार थे। घटना में 03 व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल हो गया। घायल व्यक्ति द्वारा जानकारी दी गई की उक्त सभी व्यक्ति गाजियाबाद से चकराता घूमने के लिए जा रहे थे तथा रात्रि समय करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया, इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु विकासनगर अस्पताल भर्ती कराया गया है तथा मृतक व्यक्तियों के शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला गया है, जिनके पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है। घटना के संबंध में मृतक व घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया है। घटना में अग्रिम कार्रवाई प्रचलित है।

नाम पता घायल व्यक्ति

ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मातीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष।

नाम पता है मृतक

1- ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, उम्र- 27 वर्ष
2- सूरज कश्यप पुत्र नामालूम नि0- ग्राम दुघई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष
3- लवलीना वर्मा पत्नी निशांत वर्मा निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष।

Related posts

उत्तराखंड में कोरोना के 216 नए केस, एक मौत

newsadmin

विधानसभा कूच के दौरान प्रदर्शनकारियों की पुलिसकर्मियों से नोकझोंक

newsadmin

हर जिले में आवश्यकतानुसार लीसा डिपो बनाने का

newsadmin

Leave a Comment