उत्तराखण्ड

दर्दनाक दुर्घटना: सिर धड़ से अलग-शरीर से हुए कई टुकड़े,छह युवक-युवतियों की मौत

देहरादून(आरएनएस)।  राज्‍य में हादसों का सफर थमने का नाम नहीं  ले रहा है इस बार राजधानी देहरादून के ओएनजीसी चौक के पास सोमवार रात दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। भीषण हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल का हाल देख हर किसी की रूह कांप गई। मरने वालों में तीन युवक व तीन  युवतियां शामिल  हैं।
भीषण हादसे में जान गवांने वाले युवक-युवतियों की उम्र 18 से 24 साल की थी। जोकि दिल्ली, दून और हिमाचल के रहने वाले थे। सभी देहरादून के ही प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ रहे थे। हादसे की खबर पर रात को पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। एक कंटेनर व एक इनोवा गाड़ी की आपस में जबरदस्त टक्कर हुई थी। कंटेनर मौके पर बिना चालक, बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला। कंटेनर के पिछले हिस्से में कार टकराई मालूम हुई।
मौके पर बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त मिली। जिसमें कुल सात लोग सवार थे। इनमें से छह की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि एक घायल अवस्था में मौके पर मिला। मौके पर सभी मृत छह युवकों को 108 के माध्यम से कोरोनेशन, दून अस्पताल और इंदिरेश अस्पताल मोर्चरी भेजा गया। मृतकों में तीन युवक और तीन युक्तियां शामिल हैं। एक युवक गंभीर घायल है। ओएनजीसी चौक से गुजर रहे ट्रक के पिछले हिस्से से यह कार टकराई। दो शव के मौके पर ही कई हिस्से हो गए थे।
मृतकों में  गुनीत पुत्री तेज प्रकाश सिंह, उम्र 19 वर्ष निवासी साईं लोक जीएमएस रोड, – कुणाल कुकरेजा पुत्र जसवीर कुकरेजा, उम्र 23 वर्ष निवासी गली नंबर 11 राजेंद्रनगर देहरादून, मूलनिवासी चंबा हिमाचल प्रदेश,  नव्या गोयल पुत्री पल्लव गोयल- उम्र 23 वर्ष, निवासी आनंद चौक तिलक रोड,  अतुल अग्रवाल पुत्र सुनील अग्रवाल, उम्र 24 वर्ष निवासी कालिदास रोड, कामाक्षी पुत्री तुषार सिंघल उम्र 20 निवासी कांवली रोड, देहरादून,  ऋषभ जैन पुत्र तरुण जैन, उम्र 24 वर्ष निवासी राजपुर रोड शामिल हैं।
जबकि सिद्धेश अग्रवाल पुत्र विपिन कुमार अग्रवाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड उम्र 25 वर्ष गभीर रूप से धायल है। पुलिस ने हादसे में मरे युवक युवत‍ियों के शवों का पोस्‍टमार्टम कर उनके परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related posts

राहत व बचाव कार्यों का निरंतर मानिटरिंग करें अफसर:धामी  

newsadmin

सिंचाई के पानी के लिए बंड के ग्रामीणों का प्रदर्शन  

newsadmin

हरिद्वार : नशे के खिलाफ आमरण अनशन पर बैठे युवा

newsadmin

Leave a Comment