उत्तराखण्ड

जसपुर में परंपरागत तरीके से मनाई गई होली  

काशीपुर(आरएनएस)। क्षेत्र में होली परंपरागत तरीके से मनाई गई। लोगों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया। सोमवार को क्षत्रिय महिला महासभा की डॉ. रेखा चौहान, डॉ कविता, गीता चौहान, ममता प्रधान,रीना ने एक दूसरे को गुलाल लगाया। वहीं, पुरुषों ने भी मित्रों के साथ जमकर धमाल किया। जो भी मिला उसे रंग डाला। होली गीतों पर विधायक आदेश चौहान आदि ने ठुमके भी लगाये। आचार संहिता के चलते शाम को पुरानी पालिका चौक पर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक डॉ.शैलेंद्र मोहन सिंघल के टेंट-तंबू नहीं लग सके। लोगों ने निजी भवनों में एक-दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद दी। बिजली विभाग के ईई वीके सक्सेना, संदीप सक्सेना, बार अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, सलीम अहमद, आईएमए अध्यक्ष डॉ. एमपी सिंह, डॉ.धीरेंद्र, राइस मिलर्स एसो. अध्यक्ष मनोज कांबोज, शिक्षक संदीप चौहान, राजाराम राजपूत, सनप्रीत सहोता, सुभाष शर्मा, अवलोक गोयल, राकेश चौहान, नवीन अग्रवाल, राजकुमार सिंह, अशोक चौहान, भुवनेश सिंह, प्रदीप गोयल, सरवन सिद्दू, अवनीश गहलोत, अंकुर गहलोत, धीरेंद्र सिंह, जुम्मा ठेकेदार, रोबी आदि ने भी होली खेली।
रायपुर में मंगलवार को खेली गई होली
जसपुर। करीब 150 साल से परंपरा को निभाते आ रहे रायपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार को होली खेली। सोमवार रात को होली का दहन किया गया। विधायक ने गांव जाकर लोगों को मुबारकबाद दी। यहां अदित्य गहलोत, संजय राजपूत,राजकुमार सिंह, गजेंद्र सिंह,नईम प्रधान,मो. आरिफ, हाजी हमीद, इख्तियार बब्लू, राहुल गहलौत,आबिद नूरी,भीष्म सिंह, सुखवीर भुल्लर, सुंदर पाल, मोइन आदि रहे।

Related posts

लोक सेवा आयोग उत्तराखण्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष प्रो.जगमोहन सिंह राणा ने की मुख्यमंत्री धामी से शिष्टाचार भेंट  

newsadmin

गीत-नृत्यों के साथ किया नवागंतुक छात्र छात्राओं का भव्य स्वागत 

newsadmin

सीएम धामी ने की एग्रो फूड प्रोसेसिंग कॉन्क्लेव 2022 में कृषि, उद्यान, फूड प्रोसेसिंग से जुड़े देश एवं विदेश के उद्योगपतियों के साथ राज्य में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा

newsadmin

Leave a Comment