उत्तराखण्ड

चाकू के साथ चार दबोचे  

हरिद्वार(आरएनएस)। शहर में अलग अलग क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे चार लोगों को चाकू के साथ पकड़ा गया। आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया गया। ज्वालापुर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर के पास से फरीद निवासी गायत्री विहार कॉलोनी सराय को एक चाकू के साथ पकड़ लिया। वहीं, चोर गली पुलिया के पास आसिफ निवासी उमर मस्जिद के पास सराय को दबोच लिया गया। रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि रोहित निवासी टिबड़ी और लेबर कॉलोनी सेक्टर-एक मार्ग पर भानु प्रसाद निवासी टिबड़ी को चाकू के साथ पकड़ लिया गया।

Related posts

आंधी तूफान से घर और गौशाला की छत उड़ी

admin

नई टिहरी : पंचायतों को बनाया जाया अधिकार संपन्न

newsadmin

हैंगिंग कर लाया जा रहा खराब हेली केदारनाथ की पहाड़ी पर हुआ ड्राप

newsadmin

Leave a Comment