उत्तराखण्ड

चम्पावत-टनकपुर के बीच चार घंटे बंद रहा एनएच  

चम्पावत(आरएनएस)।  चम्पावत-टनकपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग चार घंटे बंद रहा। बेलखेत, स्वाला और धौन के समीप हाईवे पर पहाड़ी से भारी मलबा गिर गया। इस वजह से यहां वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। तड़के छह बजे बंद एनएच को सुबह दस बजे खोला जा सका। चम्पावत-टनकपुर के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार तड़के छह बजे तीन स्थान पर मलबा गिर गया। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक बेलखेत, स्वाला और धौन के समीप पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा एनएच पर गिर गया। इससे सड़क पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। तीनों स्थानों पर मशीन के जरिए मलबा हटाने का कार्य शुरू किया गया। लेकिन बारिश होने से पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरते रहे। इससे मलबा हटाने के काम में बाधा आई। चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब दस बजे तीनों स्थानों पर आए मलबे को हटाया जा सका। इसके बाद यहां से वाहनों की आवाजाही शुरू हो सकी। इस दौरान एनएच में यात्री फंसे रहे। इससे उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Related posts

स्टेशन बाजार में हॉटमिक्स न होने पर व्यापारी गुस्साए

newsadmin

प्रदेश की महिलायें अपनी क्षमता एवं दक्षता से बढ़ा रही है राज्य का गौरव और सम्मान: सीएम धामी

newsadmin

सर्दियों में ज्यादा ठंड लगना इस विटामिन की कमी का है संकेत, भूलकर भी न करें इसे नजरंदाज…वरना

newsadmin

Leave a Comment