उत्तराखण्ड

गोर्खाली सुधार सभा ने मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति देकर किया सम्मानित  

विकासनगर(आरएनएस)। गोर्खाली सुधार सभा तेलपुरा शाखा ने बुधवार को दुर्गा मंदिर तेलपुरा में वार्षिक अधिवेशन धूमधाम से मनाया। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सभा की ओर से हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा में अच्छे नंबर लाने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गोर्खाली सुधार सभा के अध्यक्ष पदम बहादुर थापा मौजूद रहे। उनका शाखा की ओर से फूल-मालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि अपने संस्कार और संस्कृति को जब तक बनाए रखेंगे, तब तक ही हमारा अस्तित्व रहेगा। इसलिए हमें अपनी बोली, भाषा, संस्कृति को कभी नहीं छोड़ना चाहिए। इस दौरान परीक्षाओं में अव्वल प्रदर्शन करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को गोर्खाली सुधार सभा ने छात्रवृत्ति प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में तेलपुरा के शाखा अध्यक्ष पुरुषोत्तम शर्मा, मुखिया संजय थापा, बल बहादुर थापा, मोहन थापा, सूर्य बहादुर राणा, राम सिंह, भारत सिंह थापा, अर्जुन थापा, नारायण सिंह थापा आदि मौजूद रहे।

Related posts

मकर संक्रांति पर विहिप और बजरंग दल ने गंगा पूजन किया

newsadmin

तीन दिन के सीमांत क्षेत्र के भ्रमण पर पंहुचे स्वास्थ्य सचिव

newsadmin

सूबे में पांच नवम्बर तक होंगे छात्रसंघ चुनावः डॉ. धन सिंह रावत

newsadmin

Leave a Comment