उत्तराखण्ड

गायिका श्रेया घोषाल पहुंची परमार्थ निकेतन, परमार्थ निकेतन गंगा आरती में किया सहभाग

07,04,2023

ऋषिकेश। परमार्थ निकेतन आयी विख्यात गायिका श्रेया घोषाल। परमार्थ गुरूकुल के ऋषिकुमारों ने गायिका श्रेया घोषाल का अभिनन्दन किया। उन्होंने परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी से भेंट का आशीर्वाद लिया तथा विश्व विख्यात गंगा आरती में सहभाग कर विश्व शान्ति यज्ञ में आहुतियां समर्पित की।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी ने कहा कि संगीत एक ऐसा सशक्त माध्यम है जो ष्शोर से दूर हमें शान्ति की ओर लौटने का संदेश देता है। जिससे मानसिक व्याधि और तनाव दूर होता है तथा शांति व सद्भाव में वृद्धि होती है। सात्विक संगीत सुनने से मन को शान्ति और शक्ति मिलती हंै। संगीत का गायन साक्षात माँ सरस्वती जी का वरदान है। संगीत और स्वर प्रभु की कृपा से ही प्राप्त होता है। श्रेया अपने मधुर संगीत की मिठास से माधुर्य घोलने का कार्य कर रही हैं।

गायिका श्रेया घोषाल जी ने कहा परमार्थ निकेतन गंगा आरती अद्भुतए अलौकिक और सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करने वाली है। यहां आकर अपार शान्ति का अनुभव हो रहा है। माँ गंगा के तट पर भजनए कीर्तन और हनुमान चालीसा का पाठ अत्यंत आनन्ददायक है।

पूज्य स्वामी जी के पावन सान्निध्य आज गंगा तट पर अपार शान्ति का अनुभव हो रहा हैं। यह पल मेरे जीवन के अनमोल पलों में से हैं।

स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी और साध्वी भगवती सरस्वती जी ने श्रेया घोषाल को रूद्राक्ष का पौधा और रूद्राक्ष की माला भेंट कर उनका अभिनन्दन किया।

Related posts

अचानक से बहुत ज्यादा ठंड लगना नॉर्मल नहीं, हो सकता है इस बीमारी का लक्षण

newsadmin

यात्रियों के 5 सदस्यीय दल ने पिथौरागढ़ की 18 हजार फीट ऊंची लिपुलेख पहाड़ियों से किए दर्शन

newsadmin

राजभवन में ‘मन की बात’ के 100 वें संस्करण की विशेष स्क्रीनिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ

newsadmin

Leave a Comment