उत्तराखण्ड

गंगा दशहरा पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

हरिद्वार। हरिद्वार में मंगलवार को गंगा दशहरा पर गंगा स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। तड़के तीन बजे से ही श्रद्धालु हरकी पैड़ी गंगा घाटों पर स्नान के लिए पहुंचने शुरू हो गए थे। हरकी पैड़ी के अलावा आसपास के गंगा घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली। एसएसपी अजय सिंह ने मेला क्षेत्र का जायजा लिया। मान्यता है कि भागीरथ ऋषि अपने पुरखों के उद्धार के लिए मां गंगा को धरती पर लेकर आए थे। इसलिए गंगा को मोक्षदायिनी और पतित पावनी कहा जाता है। गंगा दशहरा स्नान के लिए दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा और हिमाचल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचे थे। सोमवार शाम से ही श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी थी। स्नान पर्व होने के साथ स्कूलों में गर्मियों की छुट्टी होने के कारण श्रद्धालु सपरिवार हरिद्वार पहुंचे।

Related posts

सीएम धामी ने किया उड़ीसा में हुई रेल दुर्घटना पर दुख व्यक्त

newsadmin

कार्यशाला के समापन किये विभिन्न प्रकार के योग  

newsadmin

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत

newsadmin

Leave a Comment