उत्तराखण्ड

खाली बर्तन लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

पिथौरागढ़(आरएनएस)। शहर में पानी की समस्या को लेकर कांग्रेसी सड़क पर उतर आए हैं। बुधवार को कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए प्रदेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जगह-जगह लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन यह सरकार की नाकामी है कि उनके पास कोई ऐसी व्यवस्था नहीं है कि लोगों की प्यास बुझाई जा सके।नगर के सिल्थाम में पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेंद्र लुंठी के नेतृत्व में कार्यकर्ता एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। लुंठी ने कहा कि प्रदेश में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। उस पर सरकारी तंत्र स्टैंड पोस्ट बंद कर रही है। कहा कि गरीब वर्ग के लोग स्टैंड पोस्ट से पानी भरकर ही अपनी प्यास बुझाते थे, लेकिन भाजपा शासन में यह सुविधा भी उनसे छीनी जा रही है। कहा कि पालिका के 20 वार्डो में से 15 जगह लोग पानी न आने से परेशान हैं। इसके अलावा मूनाकोट के विभिन्न ब्लॉकों में भी लोग पानी के लिए जूझ रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि अगर शीघ्र ही पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वह जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव कर तालाबंदी करेंगे।

Related posts

सहस्रधारा रोड पर काटे गए पेड़ों को दी श्रद्धांजलि

newsadmin

डीएम ने किया कलेक्ट्रट परिसर स्थित कार्यालयों का औचक निरीक्षण  

newsadmin

अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए ‘मिजार्पुर 3’ में आ रही ईशा तलवार

newsadmin

Leave a Comment