उत्तराखण्ड

क्षतिग्रस्त सड़कों की जल्द मरम्मत करे एनएच और पीडब्ल्यूडी: प्रेमचंद

ऋषिकेश(आरएनएस)। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने एनएच और लोनिवि के अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को नेशनल हाईवे और शहर की आंतरिक क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत करने के निर्देश दिए। सोमवार को बैराज मार्ग स्थित कैंप कार्यालय में शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने नेशनल हाईवे और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग बैठक की। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग नेपाली फार्म से चंद्रभागा तक क्षतिग्रस्त है। यहां सड़कों तथा गड्डों की मरम्मत का कार्य तय समय में पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान एनएच का जूनियर इंजीनियर यहां तैनात रहे। जिससे कार्य की गुणवत्ता से समझौता न हो। कहा कि लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले मार्ग जैसे साहब नगर, श्यामपुर, वीरभद्र मार्ग, प्रतीत नगर, लक्कड़घाट, रायवाला, खदरी आदि आंतरिक मार्गों में क्षतिग्रस्त गड्ढों को जल्द भरा जाए। जिससे आवागमन सुगम हो सके। जल जीवन मिशन के कार्यों से क्षतिग्रस्त हुए मार्गों को भी जल्द बनाया जाए। मौके पर अधीक्षण अभियंता एनएच नवनीत पांडे, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी भृगुनाथ द्विवेदी, सहायक अभियंता ऋषिराज वर्मा, सहायक अभियंता राजेश चंद, सहायक अभियंता एनएच मनोज राठौर आदि उपस्थित रहे।

Related posts

धूमधाम से मनाई गई बूढ़ी दीपावली

newsadmin

कोविड महामारी के दौरान कारगर साबित हुआ योग: महाराज

newsadmin

राज्यपाल ने किया जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलपति, सभी कॉलेजों के डीन एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के साथ सवांद

newsadmin

Leave a Comment