उत्तराखण्ड

क्रिकेटर सुरेश रैना ने की बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में पूर्जा-अर्चना  

चमोली(आरएनएस)।  क्रिकेटर सुरेश रैना ने बदरीनाथ, और केदारनाथ धाम में बुधवार को दर्शन किए। रैना को अपने बीच देखकर तीर्थ यात्रियों और स्थानीय निवासियों का खुशी का ठिकाना नहीं रहा। रैना के फैन्स ने उनके साथ खूब सेल्फी लेने के साथ ही उनका ऑटोग्राफ भी लिया। आपको बता दें कि इससे पहले क्रिकेटर ऋषभ पंत, और प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अम्बानी और उनके बेटे अनंत आकाश भी  दर्शन कर चुके हैं। क्रिकेटर सुरेश रैना बुधवार को प्रातः लगभग 11 बजे हेलीकॉप्टर से बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ पहुंचने पर मंदिर अधिकारियों एवं तीर्थ पुरोहितों ने रैना का स्वागत किया। बीकेटीसी ने क्रिकेटर सुरेश रैना को भगवान बदरीविशाल का प्रसाद अंगवस्त्र भेंट किया। बदरीनाथ में रैना के प्रशंसकों का तांता लगा रहा। रैना के साथ सेल्फी खिंचवाने एवं ऑटोग्राफ लेने के लिए फैंस के बीच काफी उत्साह देखने को मिला। रैना ने लगभग 15 मिनट गर्भगृह में भगवान की विशेष पूजा अर्चना की। मंदिर के धर्माधिकारी एवं वेदपाठी की अगुवाई में विशेष पूजाएं संपादित की गईं। बुधवार को ही उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव ने भी पारिवारिक सदस्यों के साथ भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। बदरीनाथ धाम में दर्शन करने के बाद क्रिकेटर सुरेश रैना केदारनाथ के लिए रवाना हुए थे। उन्होंने केदारनाथ पहुंचकर धाम के दर्शन किए।

Related posts

कृषि मंत्री ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों के लिए पहले चरण के लगभग 03 लाख पौधों को किया रवाना।

newsadmin

सेहत : अगर आप भी इस तरीके से पीते हैं नारियल पानी तो शरीर को हो सकता है नुकसान, जानें कौन सा है वो तरीका

newsadmin

चोरी किए सात मोबाइल फोन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

Leave a Comment