उत्तराखण्ड

किच्छा में अवैध तमंचे व चाकू के साथ दो गिरफ्तार  

रुद्रपुर। किच्छा के पुलभट्टा पुलिस ने एक अवैध तमंचे व एक चाकू के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बीते सोमवार पुलभट्टा पुलिस को सूचना मिली कि पुलिस की पकड़ से फरार चल रहे दो आरोपी आपराधिक घटना की फिराक में शंकरफार्म कट के पास खड़े है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपियों के पास से एक 315 बोर का अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस व एक चाकू बरामद किया। आरोपियों ने अपना नाम सरताज उर्फ बौरा पुत्र मो. हनीफ उर्फ रंगीला निवासी इन्द्रानगर सिरौलीकला वार्ड 20 थाना पुलभट्टा और नासिर पुत्र बाबू निवासी ग्राम भूड़ा भोजीपुरा बरेली हाल निवासी इन्द्रानगर सिरौलीकला वार्ड 20 थाना पुलभट्टा बताया। पूछताछ के दौरान आरोपी सरताज ने बताया कि वह प्रतिबंधित मांस के व्यापार के आरोप में बहेडी थाने से कई बार जेल जा चुका है। बहेडी पुलिस उनके पीछे लगी है। इसलिए वह लोग सिरौलीकलां मे रहकर प्रतिबंधित मांस का कारोबार कर रहे है। वह अपनी सुरक्षा के लिए तमंचा व चाकू रखते है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Related posts

बस अड्डे पर फायिरंग करने वाला आरोपी गिरफ्तार  

newsadmin

देहरादून : डीएम अध्यक्षता में जनसुनवाई का आयोजन, 96 शिकायतें प्राप्त

newsadmin

नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी हल्द्वानी से दबोचा

newsadmin

Leave a Comment