उत्तराखण्ड

कवयित्री, समाज सेविका झरना माथुर ने की राजस्थान के संगीत ग्रुप “रंगरेज” के कलाकार मगधा खान से मुलाकात

neerajtimes.com, देहरादून – साथ ही रंगरेज ग्रुप के मगधा खान से राजस्थान के उनके संगीत के बारे मे जानकारी प्राप्त की। मगधा  ने बताया उनका संगीत राजस्थान के संस्कारों को प्रस्तुत करता है।  शादी, विवाह ,लगन, जनम,  विदाई के गीतों को प्रस्तुत करता है। वहां के राजाओ की गाथाओं को संगीत के द्वारा अनूठे तरीके से प्रस्तुत किया जाता है। उनके संगीत में राजस्थान के वाध्य यंत्रो जैसे ढोलक, मज़ीरे, सारंगी आदि का प्रयोग किया जाता है।

मगधा खान  ने प्रसिद्ध हिंदी कलाकार  ” अनिल कपूर” की फिल्म “थार” मे अपने द्वारा संगीत के बारे मे बताया। इस फिल्म में आपने बहुत अच्छा संगीत दिया है। आपके आगे के प्रोजेक्ट अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया मे है। जिसमे वो अपने साथियों के साथ हिंदुस्तान की मिट्टी की खुशबू को बिखेरेगे।

झरना माथुर ने इस अवसर पर कहा कि इस सुप्रसिद्ध  रंगरेज ग्रुप के  मगधा खान और उनके साथी कलाकारों को उनके आने वाले अनेको प्रोजेक्ट के लिये मैं उन्हें हार्दिक शुभकामनाये देती हूँ।

Related posts

राजभवन में ओडिशा राज्य का स्थापना दिवस मनाया गया

newsadmin

तराई में चरस सप्लाई करने का आरोपी लोहाघाट से गिरफ्तार

newsadmin

नेचुरल कंडीशनर का काम करता हैं केला, बालों को पोषण देंगे इससे बने ये 9 हेयर मास्क

newsadmin

Leave a Comment