उत्तराखण्ड

अल्मोड़ा : कल्याणिका पब्लिक स्कूल लमगड़ा में थानाध्यक्ष ने आयोजित किया जागरुकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा। आज दिनांक- 05.06.2023 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित कल्याणिका पब्लिक स्कूल लमगड़ा में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर स्कूल के छात्र-छात्राओं व स्टाफ को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों की विस्तृत जानकारी दी गई। उपस्थित बच्चों को अपने परिजनों व वाहन चालकों को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट पहनने आदि यातायात नियमों का पालन कराने हेतु प्रेरित किया गया। नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरुक कर नशे से दूर रहने व गांव या आसपास नशे से सम्बन्धित पदार्थ बेचने वालों की सूचना पुलिस को देने बताया गया। वर्तमान में साईबर क्राईम के बढ़ते मामलों के दृष्टिगत साईबर सुरक्षा एवं बचाव हेतु उपाय बताए गए। उत्तराखण्ड पुलिस एप के ऑनलाइन सुविधाओं की जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उत्तराखण्ड पुलिस हेल्प लाईन नम्बर डायल 112, साईबर हेल्प लाईन 1930, महिला हेल्प लाईन नम्बर 1090  सहित अन्य महत्वपूर्ण नंबरों की जानकारी देते हुए किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल हेल्पलाईन नंबरों में शिकायत दर्ज करने हेतु जागरुक किया गया।

Related posts

ऋषिकेश : केंचुए की तरह सरकता रहा ऋषिकेश-हरिद्वार हाईवे पर ट्रैफिक

newsadmin

चोरी किए सात मोबाइल फोन के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

newsadmin

डीएम अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई का आयोजन,96 शिकायतें प्राप्त  

newsadmin

Leave a Comment