उत्तराखण्ड क्राइम

उत्तराखंड : सौतेले बाप ने किया नाबालिग बेटी से दुष्कर्म

हरिद्वार, Parvatsankalp,28,02,2023

कनखल क्षेत्र से पिता पुत्री के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। एक सौतेले पिता ने अपनी नाबालिग पुत्री के साथ दुष्कर्म किया। परेशान होकर जैसे तैसे हिम्मत कर पीड़िता पुलिस के पास पहुंची और आपबीती घटना बयां की। पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार शाम कनखल थाने पहुंची एक 16 वर्षीय किशोरी ने पुलिस के समक्ष आपबीती बयां की। किशोरी ने बताया कि उसका सौतेला पिता कई बार उसके साथ दुष्कर्म कर चुका है। विरोध करने पर हत्या कर देने की धमकी देता है। कनखल पुलिस ने आनन फानन में पीड़िता की शिकायत पर पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपी को हिरासत में लेकर उससे भी सख्ती से पूछताछ की। थानाध्यक्ष नरेश राठौड़ ने बताया कि पेशे से दर्जी पिता मूल रूप से बागपत यूपी का रहने वाला है।

पिछले चालीस वर्षों से यहां रह रहा है। उसकी पहली पत्नी की मौत हो गई थी। जिसके बाद वर्ष 2014 में आरोपी ने मेरठ की रहने वाली महिला से दूसरी शादी कर ली। जिसकी पहले पति से एक बेटी थी। वह अपनी बेटी को अपने साथ ले आई थी। बताया कि आरोपी के पहली पत्नी से भी तीन बच्चें हैं और वह भी साथ ही रहते हैं। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी को जब भी मौका मिलता था, वह उसके साथ दुष्कर्म करता था। मौजूदा पत्नी दिव्यांग है। उसे मिर्गी के दौरे भी पड़ते हैं। पीड़िता पढ़ाई नहीं कर रही है। वह सिलाई सीख रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। इधर, पीड़ित किशोरी का मेडिकल परीक्षण करा रहे हैं, जिसके बाद उसे बयान के लिए कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related posts

उत्तराखंड में दूसरी जी-20 एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप मीटिंग के नरेंद्र नगर टेहरी में समापन के पश्चात रविवार को 20 सदस्य देशों के 20 प्रतिनिधियों ने ऑणी गांव का भ्रमण किया

newsadmin

मुख्यमंत्री धामी ने पत्रकार कल्याण कोष एवं मुख्यमंत्री पत्रकार सम्मान पेंशन योजना हेतु आयोजित समिति के प्रस्ताव को दिया अनुमोदन

newsadmin

सीएम धामी ने पत्नी संग की केदारनाथ धाम में पूजा-अर्चना, विश्व शांति एवं कल्याण यज्ञ में किया प्रतिभाग

newsadmin

Leave a Comment