उत्तराखण्ड

आपसी संघर्ष में बाघ  की मौत  

रुद्रपुर(आरएनएस)। खटीमा की सुरई रेंज में आपसी संघर्ष में एक बाघ मारा गया। बाघ के पोस्टमार्टम की तैयारी चल रही है। बाघ की मौत मंगलवार को हो गई थी। बृहस्पतिवार को बाघ को जंगल से लाकर गेस्टहाउस में रखा गया है। डीएफओ तराई पूर्वी वन प्रभाग संदीप कुमार ने बताया कि दो बाघों के बीच जंगल मे संघर्ष हुवा है। मौके पर पेड़ों पर भी बाघों के पंजों के निशान बने हुवे हैं। जमीन में भी मिट्टी और घास उखड़ी हुई है। जिससे स्पस्ट है कि बाघ की मौत आपसी संघर्ष में हुई है। बाघ के सभी अंग सुरक्षित हैं। विशालकाय बाघ लगभग 12 साल का बताया जा रहा है। बाघ की गर्दन में घाव बने हुवे हैं।

Related posts

राष्ट्रपति बोलीं- शिक्षित महिलाएं अर्थव्यवस्था और समाज में बड़ा योगदान दे सकती हैं,

newsadmin

यूओयू कुलपति प्रो. ओमप्रकाश नेगी ने की राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट

newsadmin

जालसाजी के मास्टरमाइंड हरक ने फर्जी मां- बेटा तैयार कर हड़पी 107 बीघा भूमि : रघुनाथ सिंह नेगी

newsadmin

Leave a Comment