उत्तराखण्ड

आपदा की चुनौतियों से निपटने को बनेगा एक्शन प्लान: धामी

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि देश व दुनिया में आपदा से उपजी चुनौतियों से निपटने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। इसके लिए 28 नवंबर से एक दिसंबर तक देहरादून में विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन आयोजित होगा। मंगलवार को सचिवालय मीडिया सेंटर में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि आपदा समूची दुनिया के सामने एक गंभीर समस्या है और इससे निपटने के लिए लगातया प्रयास चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी के तहत अगले 28 नवंबर से एक दिसंबर के बीच छटवां विश्व आपदा प्रबंधन सम्मेलन राज्य की राजधानी में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में 127 देशों के दो हजार से अधिक विशेषज्ञों के शामिल होने की उम्मीद है। सम्मेलन में चार मुख्य सत्र और 50 टेक्निकल सेशन आयोजित होंगे। जिस दौरान विभिन्न आपदा से जुड़ी चुनौतियों पर चर्चा होगी और रिसर्च पेपर प्रस्तुत किए जाएंगे। इस सम्मेलन का आयोजन राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, डीएमआईसीएस हैदराबाद तथा उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यू कॉस्ट) की ओर से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि इस सम्मेलन के लिए सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है। इस दौरान अमिताभ बच्चन का संदेश भी प्रसारित किया गया।
जलवायु परिवर्तन और आपदा की चुनौतियों पर चर्चा
सम्मेलन का उद्देश्य हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र और समुदायों पर ध्यान केंद्रित करते हुए जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रतिरोध की चुनौतियों पर चर्चा करना है। उन्होंने कहा कि इससे उत्तराखंड को आपदा से निपटने में मदद मिलेगी और विकास योजनाओं के निर्माण व क्रियान्वयन में भी आसानी होगी। इस दौरान मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन और आपदा प्रतिरोधकता, चेतावनी प्रणाली, पुनर्वास और पुनर्निर्माण आदि विषयों पर विशेषज्ञ अपनी राय देंगे। सम्मेलन में उत्कृष्ट शोधपत्र और युवा शोधार्थियों को सम्मानित भी किया जाएगा।
इन संस्थानों के वैज्ञानिक होंगे शामिल
मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सम्मेलन के दौरान भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन, परमाणु ऊर्जा आयोग के साथ ही भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार, विश्व के प्रमुख संस्थानों के प्रतिनिधि, संयुक्त राष्ट्र संघ, जलवायु विशेषज्ञ शामिल होंगे।
अलग अलग स्थानों पर होगा आयोजन
राज्य में आयोजित हो रहे आपदा प्रबंधन सम्मेलन के तहत अलग अलग विश्वविद्यालयों और संस्थानों में आयोजन होंगे। मुख्यमंत्री धामी ने बताया कि सम्मेलन के शुभारंभ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को न्यौता दिया गया है। मुख्य आयोजन के लिए स्थान चयन का काम चल रहा है।

Related posts

पौड़ी : विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने कोटद्वार में पहला पैरा मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन किया।

newsadmin

नवनियुक्त वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने किया पदभार ग्रहण

newsadmin

डीएम ने किया  स्मार्ट सिटी के सौन्दर्यीकरण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण, कार्यों में तेजी लाने के दिए निर्देश

newsadmin

Leave a Comment