उत्तराखण्ड

आईटीबीपी के इंस्पेक्टर का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार  

रुद्रपुर। आईटीबीपी के इंस्पेक्टर मदन राज भट्ट का सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया। बनबसा शारदा घाट पर आईटीबीवीपी के जवानों ने सलामी दी। चिता को मुखाग्नि पुत्र विनोद भट्ट ने दी। इस दौरान केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अयज भट्ट ने पुष्प चक्र अर्पित किया। शिव कॉलोनी नौगवांठग्गू निवासी आईटीबीपी इंस्पेक्टर मदन राज भट्ट (58) की अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी लगी थी। बुधवार रात अमरनाथ यात्रा के बालटाल आधार शिविर के पास वह बेहोश हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। माना जा रहा है कि हृदयगति रुकने से उनकी मौत हुई है। मदन राज वर्तमान में आईटीबीपी की तीन बटालियन बरेली में तैनात थे। उनकी दो माह के लिए अमरनाथ यात्रा में ड्यूटी लगी थी। बरेली से सुबह आईटीबीपी के इंस्पेक्टर का पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटा हुआ शिव कॉलोनी स्थित आवास पर पहुंचा तो वहां कोहराम मच गया। घर पर अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा गया। उसके बाद अंतिम यात्रा बनबसा शारदा घाट के लिए रवाना हुई और उनका सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, हिमांशु बिष्ट, भुवन जोशी, सतीश भट्ट, किशोर जोशी, एसडीएम रविंद्र बिष्ट, एसडीएम टनकपुर सुंदर सिह तोमर आदि मौजूद रहे।

Related posts

कमल हासन को विलेन के रोल के लिए मिलेंगे 150 करोड़

newsadmin

समितियां को घाटे से उबारने के लिए अधिकारी बनाए माइक्रो प्रॉफिट प्लान

newsadmin

मुख्य वैयक्तिक अधिकारी को सेवानिवृत्त होन पर दी भावभीनी विदाई

newsadmin

Leave a Comment