उत्तराखण्ड

अपने घर में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स को इस तरीके से कैसे साफ करें, हमेशा दिखेंगे नए जैसे

घर के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, जैसे टीवी, लैपटॉप, मोबाइल फोन और माइक्रोवेव, समय के साथ गंदे हो जाते हैं. अगर इन्हें सही तरीके से साफ न किया जाए, तो ये पुराने और बेकार दिखने लगते हैं. यहां कुछ आसान तरीके बताए गए हैं जिनसे आप अपने गैजेट्स को साफ रख सकते हैं और वे हमेशा नए जैसे दिखेंगे.
सॉफ्ट कपड़ा इस्तेमाल करें
गैजेट्स को साफ करने के लिए सॉफ्ट और माइक्रोफाइबर कपड़ा इस्तेमाल करें. यह कपड़ा स्क्रीन और सतह पर खरोंच नहीं आने देता. आप इसे हल्का गीला करके भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिससे धूल और गंदगी आसानी से साफ हो जाती है. ध्यान रखें कि कपड़ा बहुत गीला न हो, ताकि गैजेट्स में पानी न जाए. इस तरह आपके गैजेट्स हमेशा नए जैसे दिखेंगे.
हल्का गीला कपड़ा
थोड़ा सा पानी लें और कपड़े को हल्का गीला करें. ध्यान रखें कि कपड़ा बहुत ज्यादा गीला न हो ताकि पानी गैजेट्स के अंदर न जाए. हल्का गीला कपड़ा धूल और गंदगी साफ करने में मदद करता है और आपके गैजेट्स को सुरक्षित रखता है. इस तरह से गैजेट्स साफ और सुरक्षित रहेंगे, और वे हमेशा नए जैसे दिखेंगे.
सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें
कीबोर्ड, स्पीकर और अन्य छोटे हिस्सों की सफाई के लिए सॉफ्ट ब्रश का इस्तेमाल करें. सॉफ्ट ब्रश से धूल और गंदगी आसानी से निकल जाती है. यह छोटे-छोटे कोनों और दरारों में भी सफाई कर सकता है, जहां कपड़ा नहीं पहुंच पाता. इससे आपके गैजेट्स साफ और नए जैसे दिखेंगे. रोजाना सफाई से गैजेट्स की उम्र भी बढ़ती है.
स्क्रीन क्लीनर का उपयोग
स्क्रीन साफ करने के लिए खास स्क्रीन क्लीनर का इस्तेमाल करें. यह स्क्रीन को साफ और चमकदार बनाए रखेगा. साधारण पानी या किसी अन्य क्लीनर का उपयोग न करें, क्योंकि इससे स्क्रीन खराब हो सकती है. सही स्क्रीन क्लीनर से आपकी स्क्रीन हमेशा नई जैसी दिखेगी और साफ रहेगी.
वैक्यूम क्लीनर का उपयोग
जहां कपड़ा या ब्रश नहीं पहुंच पाते, वहां छोटे वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. यह धूल को अच्छी तरह से निकाल देगा. छोटे-छोटे कोनों और दरारों की सफाई के लिए वैक्यूम क्लीनर बहुत उपयोगी है. इससे आपके गैजेट्स साफ और धूल से राहत रहेंगे

Related posts

कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाने को कार्यकर्ताओं ने बनाई रणनीति

newsadmin

स्वाद के साथ-साथ फायदों से भी भरपूर होता है शहतूत का फल, डाइट में करें शामिल

newsadmin

एम.एस.एम.ई. भारत सरकार द्वारा ईज ऑफ डुईग बिजनेस की कार्यशाला का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

admin

Leave a Comment